हमारी खामोशी हमारी उदासी को दिखाती हैं। दोस्तो क्या आप भी मेरी तरफ खामोश और उदास हो गए हो। खामोशी वह स्थिति होती है जिस में इंसान बोलना तो बहुत कुछ चाहता है लेकिन उसके दर्द और उसकी खामोशी, उदासी को समझने वाला कोई नहीं होता है। आप भी खामोश, उदास हो और आपको भी Sad shayari khamoshi, खामोशी शायरी 2 लाइन love, मेरी खामोशी शायरी,खामोशी शायरी 4 लाइन आदि पढ़नी है तो आप सही पोस्ट में आए हो।
हमने भी अपनी जिंदगी के वह खामोशी भरे पल जिए है जब हमे समझने वाला कोई नहीं था। उसी खामोशी को ध्यान में रखते हुए हमने यह लेख लिखा है। यह लेख उन सभी लोगों को पसंद आयेगा जो कि खामोश और उदास है। आपकी भी खामोशी का कारण कोई आपका खास शख्स है तो आपको बिना समय गवाएं इस Khamoshi Shayari in Hindi 2 Line को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।
खामोशी शायरी 2 लाइन | Khamoshi Shayari 2 line
हमारी इस खामोशी के पीछे, एक शोर पनप रहा है,
अब में खामोश हूं। लगता है दिल भी धीमी गति से धड़क रहा है।
उस बेवफा के बारे में पूछ के आपने
तक़लीफ़ और बढा दी है..😞
मेरा और उसका, कुछ ऐसा किस्सा है।
वह खुश है और हम आज भी दर्द में।
मुझे गम इस बात का नही है की मेरा लिखा चुराते है।
मैं गम लिखता हु तो लोग मेरा मजाक भी उड़ाते है।
गलत इंसान हूं मैं
अच्छे लोगो के बीच
फंस गया हूं...
इतने गम कम थे जो
आपने और दे दिए।
खुशी जता रही हूं।
दुःख को दिल में दबा रहा हु।
चीखना चिल्लाना छोड़ दिया मेने
अब तुमको मेरी खामोशी खटकेगी।
मेरी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है
कभी बैठकर देखो मेरे पास।
मेरी खामोशी मेरे दर्द मेरी परेशानियों
मेरे अलावा कोई नहीं समझता।
लबों की खामोशी शब्दों के मौन,
मेरे अलावा समझता है कौन।
Sad shayari khamoshi in hindi on life
एक शख्स था आवारा सा
हमारी खामोशी को वही भी समझ न सका।
जब से वह शख्स किसी और का हुआ
हमें तोफे में खामोशी दे गया।
मिले हजारों लोग थे मुझे ए दोस्त
दिल उसे दे बैठे जो तक़दीर में नहीं था।
तुम तो जा रहे हो छोड़कर अब हमसे कुछ ना कहो
हमे खामोश ही रहने दिया जायें तो अच्छा है.
Sad shayari khamoshi in hindi text
अब तेरी इस मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम,
पर हमारी इस खामोशी की वजह ये तेरी मोहब्बत ही है।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते भी टूट जाया करते है....
जब दिल भर जाता है तो अपने भी रूठ जाया करते है।
जिनके दिल में दर्द है,
उसके चेहरे पर अक्सर खामोशी ही रहती है।
Khamoshi Quotes in Hindi
क्या तुम सुनना चाहोगे मेरी कहानी?जिंदगी में सिर्फ दर्द बचा है छोड़ गई इस राजा की रानी।
कब से छोड़ दिया हमने लोगो पर यकीन करना,इश्क हमे जो भी मिला उस ने हमे धोखा ही दिया।
लफ्जों का वजन उस शख्स से पूछो,जिसने उठा रखी हो ख़ामोशी लबों पर !!
मैं जहां खामोश हूं,वहां से मुझे पहचानना सीखो..🤗
खामोशी का दर्द भी बड़ा ही मीठा होता है।घाव के निशान नहीं होते लेकिन घाव गहरे होते है।
khamoshi akelapan shayari in hindi
सोचा था उम्र सारी गुजारेंगे तेरे साथ।
लेकिन मेरे नसीब में नहीं था तेरा साथ।
मेरी हर बात को समझने वाला
आज मेरी खामोशी को ना समझ सका।
ख़ामोशी को बनाया है सहारा अपना,,,
सुना है कम बोलने से रिश्ते टूटा नहीं करते।
मेरी खामोशी में अब सन्नाटा भी है,,,,,,,,, शोर भी है,
कमी सिर्फ समझने वालों की है।
नसीब बनकर कोई जिंदगी में आता हे। ।
जीवन भर की खामोशी दे जाता है।
heart touching khamoshi shayari
दिल नादान है।
बेरहम शख्स से प्यार कर बैठा।
जो लिखना चाहता हूं मैं वो कभी लिखां नही जाता,
मुझ से ही क्यों तुझे भुलाया नही जाता
कह कह कर मैं थक चुका हु अब ख़ामोशी ही
हमारे बीच कोई रास्ता निकालेगी..!!
जवाबो से अच्छी है मेरी खामोशी,
ऐसे भी जवाबो को कोई सच नहीं मानता।
2 line khamoshi shayari
लोग कहते हैं समझो तो यह खामोशियाँ भी बोलती हैं।
और मैं कहता हूं कि दुनिया में कोई खामोशी को समझने वाला नहीं होता।
मुझसे नाराज नहीं हुआ जाता ..
मैं बस खामोश हो जाता हूं...!!
जब हमारी आवाज़ किसी को चुभने लगे तो
हमारे लिए खामोश हो जाना ही उचित है।
रोज रोते हुए कहती हे जिंदगी मुझसे
तूने बर्बाद कर दिया सिर्फ एक शख्स के खातिर।
खामोशी गवाह है
इंसान थक चुका है।
खामोशी शायरी 2 लाइन Love
लबों की खामोशी का राज ना खुलवाओ।
हमारे दिल में क्या है यह हम ही जानते है।
होंठों को खामोश किए।
दिल में बहुत कुछ दबाए
खामोश बैठे है।
ये ख़ामोशी के अल्फाज़ बड़े ही
अनमोल होते हैं,
इन्हें कोई अंदर से टूटा हुआ शख्स ही समझ सकता है।
वह तो मोहब्बत कर ली मैने
वरना मुझ जैसे शख्स में
इतनी खामोशी कहां थी...!!✍
खामोशी में बड़ी राहत है
लफ्जों का सफर ...
इंसान को थका देता है....!!
अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
दर्द ही दर्द है इस दिल में…
हमारे दिल के दर्द को कोई समझने वाला नहीं है
इसी लिए हम खामोश रहते है।
खामोशी शायरी 4 लाइन
तुमने ठीक से देखा ही नहीं
मेरे दिल के अंदर कुछ और भी था।
इस गहरी सी खामोशी के पीछे..
चीखता हुआ शोर भी था..!
खामोश है लब....
चुप है कलम.....
अब तुम ही कहो....
कैसे हाल ये दिल लिखूँ....
जिंदगी के कुछ हादसे हमें इतना ख़ामोश कर देते हैं कि,
हमारे अंदर कुछ बोलने की हिम्मत तक नहीं रहती।
हम उनके बारे में
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे..
और वह हमारी खामोशी को समझ भी न सके।
खामोश होने के ऐसे तो कई कारण हो सकते है लेकिन ज्यादा तर प्यार (Love), Breakup, धोखा देना, बेवफाई करना, गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो जाना, प्रेमिका के छोड़ के चले जाने का गम, जब कोई समझने वाला न हो आदि कारण है। इन्हीं कारणों के चलते इंसान खामोश हो जाता है।
जब इंसान खामोश होता है तो वह एक काम जरूर करता है वह अपने WhatsApp Status में खामोशी Sad Shayari लगाता है। अगर आपने भी अभी तक अपने व्हाट्सएप स्टेटस में खामोशी शायरी नहीं लगाई है तो जल्द ही अपने स्टेटस में Khamoshi Shayari लगाए। आप इस लेख में से कोई भी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो इस लेख की सभी शायरियां बहुत अच्छी है।
0 टिप्पणियाँ