बाबा खाटू के चमत्कारों को उनके भक्त अच्छी तरह जानते हैं। अगर आप भी बाबा खाटू श्याम जी के भक्त हैं और उनके चमत्कारों से प्रभावित हैं आप भी पढ़ना चाहते हैं khatu shyam shayari, बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी, हे मेरे खाटू श्याम शायरी, खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line आदि तो आपका इस Baba Khatu shyam ji Shayari लेख में स्वागत है। इस लेख में आप Baba Khatu Shyam Quotes भी पढ़ सकते हो। अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को अपने WhatsApp Status में लगाते हो तो बाबा खाटू शायरी जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे। आप बाबा खाटू के बहुत बड़े भक्त हो तो आपको इस लेख की शायरी को अपने Facebook, Instagram पर जरूर शेयर करना चाहिए।
हम आपसे यह कहना चाहते है कि जय बाबा खाटू श्याम जी बोल कर आप इस लेख को बीना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो। बाबा खाटू की शायरी पढ़ने में बहुत मजा आता है। खाटू श्याम जी शायरी पढ़ने से बाबा की भक्ति में मन लगता है।
बाबा खाटू श्याम जी शायरी स्टेटस
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
खाटू श्याम को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻
जब सब हों तो हनुमान जी को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब खाटू श्याम को याद रखना...❤🌸💫
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
खाटू श्याम तुम्हारें चरणों मे है...!!
❤️🌻
तुम दुआ माँगो... हम तुम्हें माँगते हैं...
खाटू श्याम से... कुछ क़ीमती माँगते हैं...!!
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. खाटू श्याम के नाम से हम मस्त.....!!
हाथ की लकीरों पर नही
खाटू श्याम पर भरोसा रखो।
खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 line
जिंदगी जब खाटू श्याम पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है...!!
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक खाटू श्याम के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है... !! ❣️
हम अपने सारे खतरे खाटू श्याम पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे खाटू श्याम सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।
हे खाटू श्याम दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
तेरा दर हो...
मेरा सर हो....
ये मोहब्बत बस यू ही....
उम्र भर हो खाटू श्याम..........
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है खाटू श्याम और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
Khatu shyam shayari Hindi
खाटू श्याम कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे.....
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे खाटू श्याम,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै.....❤🌸💫
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस खाटू श्याम जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!
khatu shyam shayari image | खाटू श्याम शायरी फोटो
कहां से लाऊं इतना सब्र खाटू श्याम
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े...🌸
मुझे क्या लेना इस दुनियादारी से
मुझे तो सिर्फ खाटू की भक्ति प्यारी है।
मेरी दुनियां है वहां तक
खाटू श्याम का साथ है जहां तक
हमने छोड़ दिए सब गलत काम
अब लेते है सिर्फ खाटू बाबा का नाम।
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ खाटू श्याम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी
वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर खाटू श्याम आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
जो ठीक लगे बो ही देना खाटू श्याम,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
जिंदगी का पता नही खाटू श्याम कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
खाटू श्याम तेरे बिना मेरा कोई नहीं.....❤✨🌸💫
महसूस करके देखो खाटू श्याम हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है...❤️🌸✨💫
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे खाटू श्याम याद आते हैं ❤
Heart touching love khatu shyam shayari
मैं भी डरता था बुरे वक्त से
फिर मुझे पता चला कि बाबा श्याम की भक्ति करने वालों की जिंदगी में बुरा वक्त नहीं आता।
🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे खाटू श्याम जी पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉
बड़ा खामोश रहता था मै।
जबसे खाटू श्याम की भक्ति की है
खामोशी दूर हो गई है।
नाम भी बड़ा काम कर जाता है
मुझे अपने बुरे वक्त में बाबा श्याम का नाम याद आता है।
शक्ति है खाटू के नाम में
नाम लेते ही मन लग जाता है हमारा हर काम में।
समस्याएं "बहुत" हैं इस जीवन में
"समाधान" सिर्फ आप हो "खाटू श्याम जी...
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो खाटू श्याम जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया....❤🌸✨💫
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे खाटू श्याम ही याद आते है....❤🌸✨💫
Baba love khatu shyam shayari
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, खाटू श्याम की भक्ति कीजिए।
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा खाटू श्याम खड़ा हैं...
किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे "खाटू श्याम जी"...
मैंने आज भी उसे संभाल के अपने दिल में रखा हैं...✍️🖤
जो लेने लग जाता है खाटू बाबा का नाम
बनने लग जाते है उसके हर बिगड़े हुए काम।
जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बाबा श्याम हाथ पकड़ लेते हैं।
दिन हो चाहे हो शाम
लेने लग जाओ तुम भी खाटू का नाम।
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही खाटू श्याम की हैं माया।
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
खाटू श्याम से
बड़ा न कोय...
जिंदगी हसीन है, जिंदगी से प्यार करो,
है रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा, जिसका इंतजार
है आपको ,
खाटू बाबा पे भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो !!
🤩🤩
क्यों डरता है तू कठिनाइयों से बाबा श्याम का नाम ले कठिनाइयां अपने आप तुझसे दूर चली जाएगी।
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
खाटू श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है। खाटू श्याम जी के बारे में एक शायरी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा। इस शायरी को बहुत से भक्त WhatsApp Status में भी लगाते है। बाबा खाटू श्याम जी की शरण में जो भी जाता है उसके दुःख दर्द दूर हो जाते है। अगर आप भी दुःखी हो तो आपको भी बाबा खाटू की भक्ति करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप पहले से ही बाबा खाटू की भक्ति करते हो तो मैं बड़े यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपकी जिंदगी सुकून के साथ गुजर रही होगी।
रोज सबेरे उठ करखाटू श्याम का नाम लिया करो.....दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,हनुमान जी का किया करो ....
एक ही नारा एक ही नामसुबह श्याम ले खाटू का नामसिद्ध होंगे तेरे सब काम।
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।खाटू श्याम को याद किया तब जा कर सुकून मिला...!
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,तू ही तू है मुझ में मेरे खाटू श्याम मैं कहां हूं..... ❤
दर्द अगर तपती रेत है तो मेरे खाटू श्याम ठंडी हवा हो आप....इम्तिहान अगर जख्मों से है तोखाटू श्याम मेरी दवा हो आप....!!
अगर आप हमारे द्वारा लिखी गई शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस में शेयर करना चाहते हो तो हम आपको एक बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाले है जिस से आप बड़ी आसानी से अपने WhatsApp Status में बाबा खाटू की शायरी को लगा सकते हो आपको इस लेख से Baba Khatu shyam Shayari को Copy कर लेना है और अपने WhatsApp Status में जाकर Paste कर देना है। इस तरीके को हम Khatu Shyam Shayari copy paste कहते है। इस पोस्ट में आप Khatu Shyam Shayari copy paste का उपयोग भी कर सकते हो।
आपको इस लेख की बाबा खाटू शायरी पढ़ने में वाकई में मजा आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो जिस से आपके दोस्त भी बाबा खाटू शायरी का लाभ उठा सके। यह शायरी हर उस भक्त को पढ़नी चाहिए जो बाबा खाटू में आस्था रखता है।
0 टिप्पणियाँ