नमस्कार दोस्तों हम आज आपको इस लेख में जिंदगी के दर्द को शायरी के माध्यम से सुनाएंगे। "वह जिंदगी ही क्या जिसमें दर्द ना हो दर्द के बिना जिंदगी अधूरी लगती है।" आज के समय में लगभग सभी की जिंदगी दर्द और दुःख से भरी हुई है। हम जिस भी शख्स को देखे वह कठिनाइयों व परेशानियों से घिरा हुआ है। इन्ही कठिनाइयों व परेशानियों के कारण दर्द भरी जिंदगी के लिए हम Zindagi ki dard bhari shayari लेकर आए हैं। मुझे लगता है कि आपको भी जिंदगी की दर्द भरी शायरी की ही तलाश है। आपकी तलाश हमारे इस खास लेख में समाप्त हो जाएगी।
जिस की भी जिंदगी में दर्द दुःख होता है उसे इस प्रकार के WhatsApp Status लगाना भी अच्छा लगता है। इस से वह बिना बोले ही लोगों को अपनी जिंदगी के दर्द को बता पाता है।
जिन्दगी की दर्द भरी शायरी
दुश्मनी हो जाती है
मुफ्त में, अपनो से,
जब हम अपने हक
की बात करते है।
चलो बिखरने देते है जिंदगी को ।
अब संभालना हमारे बस में नहीं।
हमें समझना, तुम्हारे बस की बात नहीं है
हमें खुद को समझने में, 21 साल लगे हैं।
किसी एक्स रे में नज़र नहीं आते
वो जख़्म जो किसी अपने द्वारा लिए हो……!!💔
कोई कितना भी खास क्यों न हो
एक दिन अपनी औकात दिखाई देता है।
क्या ख़ूब अपनी भी गुज़र रही है
दर्द में यह जिंदगी।
ऐसा लगता है जैसे अब
जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ बचा ही नहीं है...
तुम तो यूं ही 'आंसुओं' से परेशान हो,
यकीन मानो 'मुस्कुराना' और भी
मुश्किल है !!
एक समय के बाद,
जिंदगी पहले जैसी नहीं रहती।
तमाशा ज़िन्दगीं का हुआ,
कलाकार सब अपने निकलें..!! 💔😒
अब डर नही लगता कुछ खोने को
मैने अपनी जिंदगी में सबसे कीमती शख्स को खोया है।
Zindagi ki dard bhari shayari
मैने जी कर गुजारा है वो लम्हा,
जहां पर लोग अक्सर जीना छोड़ देते हैं।
क्या कहूं मेरे दोस्त
जिंदगी में लड़कों के साथ ऐसा ही होता है ।
हम बुरे हैं इसलिए जी रहे हैं
अच्छे होते तो दुनिया जीने
कहां देती....😈😈
अग़र मग़र और काश में बीत रही है यह ज़िन्दगी
कुछ और नहीं बस खुद की तलाश में बीत रही है ज़िन्दगी
जिंदगी तो एक दिन खत्म हो
जाएगी…
लेकिन खत्म होने से पहले यह बहुत रुलाएगी।
जो बीत गई अब वो बात ना छेड़
जिंदगी पहले ही दर्द में है और दर्द की बात न छेड़।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line
मुँह पर सच बोलने की पुरानी आदत है मुझे,
इस लिए लोगो से अब तोड़ा दूर रहने लगा हूं मैं।
कब आओगी तुम मुझसे मिलने ... ऐ मौत 🫂
अब हमारा इस दुनिया में अकेले मन नहीं लगता।
मुस्कुराना आदत है हमारी
वरना दुःख दर्द तो आप से भी ज्यादा है।
कुछ घाव ऐसे होते है जो माफी की इजाजत नहीं देते जनाब 🥀🖤
क्योंकि यह घाव दर्द बहुत देते हैं।
जिंदगी में कुछ घाव ऐसे मिलते है जो माफी की इजाजत नहीं देते जनाब 🥀🖤
मुश्किलें हैं ज़िंदगी में इसमें कोई सवाल नहीं,
जिंदगी बेहाल क्यों है इसका कोई जवाब नहीं।
मेर ऐसा किस्सा है,
की मेरी ज़िंदगी का दर्द भी एक हिस्सा है।
कभी इतना टूटोगे,
के घर भी पराया लगेगा...!! 🥀
ऐ जिंदगी इतना भी दर्द मत दे कि
मैं दर्द सहन ही न कर पाऊं।
सबसे दर्द भरी शायरी
यूं ही नही आते भुकम्प के झटके
जमीन के नीचे भी मुझ जैसा कोई दिवाना तड़पता होगा ।
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
दर्द के सिवा कुछ बचा ही नहीं है।
चलो जिंदगी के इस सफर को नया मोड़ देते है।
इस दर्द भरी जिंदगी को जीना छोड़ देते है।
कितना ठिक करूं मैं अपनी इस जिंदगी को
फिर भी कुछ ना कुछ तो बिगड़ ही जाता है।
बात-बात पर वो मुझे आजमाना चाहती है
लगता है वह मुझे छोड़ जाना चाहती है।
वह जिंदगी ही क्या जिसमें दर्द ना हो
दर्द के बिना जिंदगी अधूरी लगती है।
दुःख दर्द भरी शायरी
यकीन तो नहीं है कोई हमे भी याद करता होगा ,
लेकिन ये हिचकियां वहम में डाल देती हैं .🧡
जिन लोगो को हम जिंदगी कहते थे।
एक दिन वही हमे छोड़ कर चले जाते है।🖤😢
तुम लड़की हो दिल बहला लोगी,
हम लड़के तो दर्द सहने के लिए ही पैदा हुए है।
हमारी जिंदगी की कहानी एक ही हैं,
दर्द से शुरू और दर्द पर खत्म।
अकेले ही गुजर जाया करती है जिंदगी....
हर किसी की जिंदगी में साथ देने वाला नहीं होता।
कोई दिखा के रोए तो कोई छुपा के रोए...
कोई मोहब्बत करके रोए, तो कोई मेहनत करके रोए।
सवाल है तुम्हारा!
जिंदगी क्या लाती है।
हमारा तो जवाब यही है कि जिंदगी सिर्फ दर्द देकर जाती है।
हम जिंदगी की दास्तान लिखने लगे...
पढ़ने वाले भी रोने लगे।
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Status
तुमसे कुछ पूछना था हे जिंदगी
और कितना दर्द दोगी।
के अर्ज किया
हमारी जिंदगी में हमें सिर्फ दर्द दिया है।
खींच लेते है मुझे दर्द अपनी तरफ
मेरी जिंदगी का दर्द से कुछ ऐसा रिश्ता है।
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं...
तुझ में दर्द के सिवा कुछ बचा ही नहीं इसलिए परेशान हूं मैं..
उनका लौटना मेरी जिंदगी में अब ना मुमकिन सा लगता है
इस वजह से मेने दर्द को अपना सहारा बना लिया।
खुदा करे तेरी जिंदगी में मुझ से भी कई ज्यादा बेहतर लोग आए
मैं नहीं चाहता कि मेरी जिंदगी की परेशानियां तुझे भी दर्द दे जाए।
सोचा था आज तेरे सिवा मैं कुछ और सोचुँ
पर मेरी जिंदगी को तो दर्द चाहिए था इस लिए तुझे ही सोच लिया।
सबके जिंदगी में परेशानियां आती हैं चली जाती है,
मेरी जिंदगी में से परेशानियां जाने का नाम ही नहीं ले रही।
बेरहम है ज़िंदगी हर रोज़ ख़्वाब दिखा जाती है।
खुशियां तो आज दिन तक नहीं दी हर बार दर्द दे जाती है।
तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊं
तुझे अगर कोई और पसंद आ गया है तो
बोल दे, अब मुझ पर हक ना जमाओ।
जिंदगी अब लड़कों की आसान नहीं होती।
जिंदगी में न जाने कहा से दर्द आते है
जिंदगी को "दर्द भरी जिंदगी" बना जाते है।
तो कैसी लगी? दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई यह बेहतरीन जबरदस्त जिंदगी की दर्द भरी शायरी लेख, मुझे लगता है की आपको इस लेख को पढ़ कर सुकून मिला होगा। हम यह आप सब के लिए ही लिखते है और आपको इस लेख की जिंदगी की दर्द दुःख भरी शायरी को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करना चाहिए।
दर्द भरी शायरी कौन पढ़ता है?
जिस ने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द दुःख सहा है उसे जिंदगी में दर्द भरी शायरी पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। शायरी एक बहुत ही अच्छा, बेहतरीन वें आसान तरीका है लोगो को अपनी जिंदगी के दर्द के बारे में बताने का। आपके भी जिंदगी में दर्द है तो आप इस लेख की जिंदगी दर्द शायरी से अपने दर्द को अपने लफ्जों के माध्यम से निकाल सकते हो। मेरी जिंदगी में भी दर्द था उसे मैने शायरी के माध्यम से आप तक पहुंचाया है और आप भी इन शायरियों के जरिए अपने दर्द को आगे पहुंचा सकते हो।
यह भी पढ़े :-
0 टिप्पणियाँ