Best 120+ Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी

किसी ने बहुत सही कहा है कि धर्म से ऊंची जाति नहीं होती और कंधों से ऊंची छाती नहीं होती। सबसे बड़ा आपका धर्म है और उसके बाद आपकी जाति है। अगर धर्म ही नहीं रहेगा तो आप जाति का क्या करोगे। दोस्तो आप भी इस लेख तक आए हो तो मुझे लगता है कि आप भी कट्टर हिंदू और कट्टर सनातनी हो और आपको भी अपने हिंदू धर्म पर Best Kattar Hindu Shayari status 2 line की तलाश है। इस लेख में हमने कट्टर हिंदू सनातनी शायरी साझा की है इस Kattar Hindu Sanatani shayari को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आप इस लेख की Sanatan par shayari को बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू करें। 

यह हिंदू धर्म शायरी हमने इस वजह से लिखी है कि आज के समय में ज्यादा तर अपने हिंदू भाई सोए हुए है उन्हें अपने धर्म की चिंता नहीं है। इस वजह से उन्हें जगाने के लिए ही इस लेख की शायरी हमने लिखी है। इन शायरी से हिंदुओं के दिल में जागरूकता बढ़ेगी।

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी



जिनके जिगर में है दम 
वह हिंदू है हम। 


खामोश रहेगा जमाना
बस तू अपने नाम के साथ हिंदू शब्द लगाना। 

माँ की ममता बाप का साया 
ऐसे सनातन धर्म में जन्म मैने पाया। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी



बटेंगे तो कटेंगे
एक रहेंगे तभी तो हिंदू राष्ट्र बनेगा।  

सनातनी की पहचान है 
माथे पर तिलक लगाया हर सनातनी की शान है। 


हिंदू तन मन मेरा, हिंदू जीवन मेरा
रग रग में हिंदू, हिंदू ही मेरा परिचय।

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी



बाटेंगे तो काटेंगे 
एक होंगे तभी तो सब हिंदू मिलकर आगे बढ़ेंगे।  

हिंदुओं की एकता को ही देश की ढाल बनाना है 
हर सोए हुए हिंदू को हमें जगाना है।

जाग जाओ सनातनियों, सोने का अब काम नहीं 
वह इंसान किसी काम का नहीं, जिसके मन में राम नहीं। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी




तुम राम-राम तो कह लोगे, तुम्हें राम सा दुख भी सहना होगा। 
अगर तुम सच में राष्ट्र प्रेमी हो तो जय हिंदू जय सनातन भी कहना होगा। 


अपने अहंकार को जलाना है। 
हमें अब हिंदू बनकर दिखाना है। 

आज दिल पर हाथ रख कर, यह कसम ले हम सभी 
ना झुकेगा अपना भगवा, ना झुकेंगे हम सभी। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी




यह भगवा शान अपनी, 
इस पर देंगे हम जान अपनी। 


जो नहीं राम का 
वह नहीं किसी काम का। 

फिर से स्वर्णकाल आएगा 
जब देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी

  

शुक्र है मेरे राम का 
मुझे मिल गया हिंदू धर्म 
लगता है मैंने किए होंगे अच्छे कर्म। 

जब धर्म संकट में आयेगा तो हर हिंदू को जगाना है। 
अपने धर्म की रक्षा के लिए हम सब हिंदू भाइयों को आगे आना है।


जाग उठे हैं सोए हुए हिंदू अपना धर्म निभाने को। 
भारत मां की इस धरती को हिंदू राष्ट्र बनाने को। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी




भगवा है झोला जिसका, वह राम की बात करें 
अपने हिंदू धर्म का, वह जग में नाम करें। 


हिंदू सारे के सारे श्री राम के पीछे हैं। 
हिंदू सारे के सारे भगवा के नीचे हैं। 


हर समस्या का समाधान मिल कर करो 
अपने हिन्दू धर्म के लिए तो आगे आकर लड़ो। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी



राम को लाने वाले को हमें फिर से लाना है। 
एक बार फिर देश को भगवा रंग चढ़ाना है।  


ऊपर से खामोश अंदर से तूफान
हिंदू धर्म के शेरों के अंदर है जान। 

जिगर में दम रखने वाले हिंदू है हम। 

Kattar Hindu Shayari | कट्टर हिंदू सनातनी शायरी



सबर रख बेटा जान जाएगा
हिंदू नाम नहीं, ब्रांड है पहचान जाएगा। 


दोस्तों इस लेख की कट्टर हिंदू धर्म शायरी पढ़ कर मुझे लगता है कि आपके अंदर अपने धर्म रक्षा के लिए जुनून पैदा हुआ होगा। इस लेख को आपको उन हिंदुओं को भेजनी चाहिए जो हिंदू होकर भी हिंदुओं का विरोध करते है। आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। 

आप हमे पूरा सपोर्ट करे हम आपके लिए इस प्रकार की कट्टर सनातनी हिंदू धर्म शायरी लिखते रहेंगे और आपके साथ साझा करते रहेंगे। आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिस से इस लेख की शायरी सभी हिंदू भाई पढ़ सके। इस लेख की शायरी हर हिंदू भाई तक पहुंचनी चाहिए। आप भी अगर मेरी तरह कट्टर हिंदू हो तो आपको भी इस लेख की शायरी स्टेटस को अपने WhatsApp Status में लगाना चाहिए। अगर आप हमे सपोर्ट करते हो तो हम आपके लिए और हिंदू धर्म शायरी लिखेंगे। हम यह शायरियां हिंदुओं को जगाने के लिए लिखते है और हम हर हिंदू को जगा के रहेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ