नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि कृष्ण भगवान को ही बांके बिहारी जी भी कहा जाता है। कृष्ण भगवान को बहुत से भक्त बांके बिहारी जी कह कर बुलाते है। बांके बिहारी जी का मंदिर वृंदावन में स्थित है। इस बांके बिहारी जी मंदिर में रोजाना भक्तों की बहुत भीड़ रहती है। यह भक्तों की भीड़ बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन आती है।
बांके बिहारी जी के अगर आप भी भक्त हो और इस लेख में बांके बिहारी की शायरी इन हिंदी ढूंढते हुए आए हो तो आप सभी का स्वागत है आज के इस लेख में। इस लेख में हमने बांके बिहारी जी के भक्तों के लिए Banke bihari Shayari, बांके बिहारी शायरी 2 लाइन, Banke bihari ji Shayari Status Quotes साझा किए है। जिन्हें आप बिना समय गवाए पढ़ना शुरू कर सकते हो। इस लेख में दिए गए बांके बिहारी जी स्टेटस को आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
Banke bihari ji Shayari
हाथ की लकीरों पर नहीबांके बिहारी जी पर भरोसा रखो।
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,तू ही तू है मुझ में मेरे बांके बिहारी मैं कहां हूं..... ❤
दर्द अगर तपती रेत है तो बांके बिहारी जी ठंडी हवा हो आप....
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
बांके बिहारी जी मेरी दवा हो आप....!!
🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे बांके बिहारी पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉
जय बांके बिहारी जी शायरी
समस्याएं "बहुत" हैं इस जीवन में"समाधान" सिर्फ आप हो "बांके बिहारी जी...
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,जो बांके बिहारी जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया....❤🌸✨💫
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे बांके बिहारी ही याद आते है....❤🌸✨💫
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा बांके बिहारी खड़ा हैं...
किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे "बांके बिहारी"...
मैंने आज भी उसे संभाल के रखा हैं...✍️🖤
जिंदगी जब बांके बिहारी जी पर फिदा हो जाती हैसारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है...!!
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक बांके बिहारी के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है... !! ❣️
रोज सबेरे उठ कर
बांके बिहारी का नाम लिया करो.....
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
बांके बिहारी का किया करो ....
मेरी दुनियां है वहां तकबांके बिहारी जी का साथ है जहां तक
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,पर जहाँ बांके बिहारी जी नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,बांके बिहारी जी तुम्हारें चरणों मे है...!!❤️🌻
हम अपने सारे खतरे बांके बिहारी पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे बांके बिहारी सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।
हे बांके बिहारी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
बांके बिहारी जी कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे.....
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे बांके बिहारी ,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै.....❤🌸💫
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस बांके बिहारी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!
कहां से लाऊं इतना सब्र बांके बिहारी,
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े...🌸
वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर बांके बिहारी आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
तेरा दर हो...
मेरा सर हो....
ये मोहब्बत बस यू ही....
उम्र भर हो बांके बिहारी..........
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,बांके बिहारी को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻
जब सब हों तो बांके बिहारी को मत भूलना,जब कोई ना हो तब बांके बिहारी को याद रखना...❤🌸💫
जो ठीक लगे बो ही देना बांके बिहारी,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
जिंदगी का पता नही बांके बिहारी जी कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
तुम दुआ माँगो... हम तुम्हें माँगते हैं...
बांके बिहारी से... कुछ क़ीमती माँगते हैं...!!
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।
बांके बिहारी को याद किया तब जा कर सुकून मिला...!
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन..बांके बिहारी के नाम से हम मस्त.....!!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
बांके बिहारी जी आपके बिना मेरा कोई नहीं.....❤✨🌸💫
महसूस करके देखो बांके बिहारी हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है...❤️🌸✨💫
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे बांके बिहारी जी याद आते हैं ❤
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही बांके बिहारी जी की हैं माया।
एक ख्वाहिश है मेरी
बांके बिहारी तेरे दर पर आने की।
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
बांके बिहारी से
बड़ा न कोय...
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, बांके बिहारी जी की भक्ति कीजिए।
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है बांके बिहारी और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
बांके बिहारी जी ही कृष्ण भगवान है। आप इस पोस्ट की शायरी को कृष्ण शायरी भी समझ सकते हो। जिस प्रकार श्री कृष्ण शायरी लोगों को पसंद आती है ठीक उसी प्रकार आपको इस लेख की Banke bihari Shayari भी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख की बांके बिहारी शायरी पसंद आई है तो आपको अपने दोस्तो के साथ शेयर करनी चाहिए। अगर आप इस लेख की बांके बिहारी जी की शायरी को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते हो और अपने WhatsApp Status में लगाते हो तो भगवान बांके बिहारी जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे।
0 टिप्पणियाँ