Latest 120+ सांवरिया सेठ की शायरी | Sawariya Seth Shayari in Hindi (2024)

नमस्कार मेरे प्यारे सांवरिया सेठ के भक्तों आज का यह लेख मेने मेरे सांवरिया सेठ जी की शायरी पर लिखा है जिस में मेने आपके साथ Sawariya Seth Shayari Status साझा करी है। हमारे सांवरिया सेठ जी की शायरी सांवरिया सेठ जी की भक्ति करने वाले खोजते है। इन सब Sawariya Seth Shayari खोजने वालो के लिए यह लेख बड़ी मेहनत से लिखा है जिस में हम ने सेठों के सेठ सांवरिया सेठ जी की बहुत ही खूबसूरत शायरी लिखी है और इस शायरी की Sawariya Seth Shayari Images भी बनाई है जिसे आप डॉउनलोड कर सकते हो और अपने इंस्टाग्राम व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो। 


अगर आप भी सांवरिया सेठ जी की भक्ति के दीवाने हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए। आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा। मैं खुद एक सांवरिया सेठ का भक्त हूं और मुझे यह लेख लिखने में बहुत ज्यादा मजा भी आया। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो हम इसी प्रकार के और भी लेख लिखते रहेंगे। 

Sawariya Seth Shayari in Hindi


सांवरिया सेठ की शायरी Sawariya Seth Shayari in Hindi




हाथ की लकीरों पर नही
सांवरिया सेठ पर भरोसा रखो। 

सांवरिया सेठ की शायरी Sawariya Seth Shayari in Hindi



जिंदगी जब सांवरिया सेठ पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है...!!


सांवरिया सेठ की शायरी Sawariya Seth Shayari in Hindi




❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक सांवरिया सेठ के सिवाय 
सबके दरवाजे बंद मिलते है... !!  ❣️


सांवरिया सेठ की शायरी | Sawariya Seth Shayari in Hindi




हम अपने सारे खतरे सांवरिया सेठ पर 
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे महादेव सारे खतरों 
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब 
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी 
तोड़ देते हैं। 

सांवरिया सेठ की शायरी | Sawariya Seth Shayari in Hindi




सांवरिया सेठ दीदार तेरा हो जाये 
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी 
रूह तुझमें मिल जाये..!!




सांवरिया सेठ जी कहते हैं 
किसी से प्रेम करो तो 
ऐसा करो की 
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे.....


अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे सांवरिया सेठ , 
और कोई मेरी औकात बताए इतना फकीर भी नहीं हूँ मै.....❤🌸💫

Sawariya Seth Shayari in Hindi



कहां से लाऊं इतना सब्र सांवरिया सेठ, 
कि वो किसी और के साथ भी रहे 
और मुझे फर्क भी ना पड़े...🌸


Sawariya Seth Shayari in Hindi



मेरी दुनियां है वहां तक
सांवरिया सेठ का साथ है जहां तक

Sawariya Seth Shayari in Hindi




तुम दुआ माँगो... हम तुम्हें माँगते हैं...
सांवरिया सेठ से... कुछ क़ीमती माँगते हैं...!!

Sawariya Seth Shayari in Hindi



जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन..सांवरिया सेठ के नाम से हम मस्त.....!!


Sawariya Seth Shayari in Hindi



जो ठीक लगे बो ही देना सांवरिया सेठ,
हमारा क्या है हम तो 
कुछ भी मांग लेते है।। 





तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी 
उस सांवरिया सेठ के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!


Sawariya Seth Shayari Status




वक्त के साथ सबको बदलते देखा है 
पर सांवरिया सेठ आपकी शरण आने के बाद 
वक्त को खुद बदलते देखा है !! 



तेरा दर हो...
मेरा सर हो....
ये मोहब्बत बस यू ही....
उम्र भर हो सांवरिया सेठ.......... 



रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो 
लग जाये साल हजार, 
मेरी कलम तो छोटी है सांवरिया सेठ और 
तेरी महीमा अपरम्पार !! 


डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
सांवरिया सेठ को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻



जब सब हों तो सांवरिया सेठ को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब सांवरिया सेठ को याद रखना...❤🌸💫


हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ सांवरिया सेठ नहीं वहाँ हम अकेले हैं।



जिंदगी का पता नही सांवरिया सेठ कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!




हर ठोकर पर मुझे 
यह एहसास हुआ कि,
सांवरिया सेठ तेरे बिना मेरा कोई नहीं.....❤✨🌸💫



महसूस करके देखो सांवरिया सेठ हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर 
उन्हीं का हाथ है...❤️🌸✨💫



दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
सांवरिया सेठ तुम्हारें चरणों मे है...!!
❤️🌻


जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे संवारिया सेठ याद आते हैं ❤





हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही सांवरिया सेठ की हैं माया। 




कर्ता करे 
न कर सकै 
शिव करै 
सो होय,
तीन लोक 
नौ खंड में 
सांवरिया सेठ से 
बड़ा न कोय...



रोज सबेरे उठ कर 
सांवरिया सेठ का नाम लिया करो.....
दु:ख में सुमिरण,  सुख में चिंतन,
सांवरिया सेठ का किया करो .... 


Sawariya Seth Shayari 2 line



दर्द अगर तपती रेत है तो संवारिया सेठ ठंडी हवा हो आप....
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो महादेव मेरी दवा हो आप....!! 




मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला। 
सांवरिया सेठ को याद किया तब जा कर सुकून मिला...!  




🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे सांवरिया सेठ पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉



भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा सांवरिया सेठ खड़ा हैं...


समस्याएं "बहुत" हैं इस जीवन में
"समाधान" सिर्फ आप हो "सांवरिया सेठ...

एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो सांवरिया सेठ की शरण में आया वो कभी नही घबराया....❤🌸✨💫


जो जीवन के सुख मे 
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे सांवरिया सेठ ही याद आते है....❤🌸✨💫


उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए, 
अगर ज्यादा उदास हो तो, सांवरिया सेठ जी की भक्ति कीजिए। 


तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ, 
तू ही तू है मुझ में मेरे सांवरिया सेठ मैं कहां हूं..... ❤


एक ख्वाहिश है मेरी
सांवरिया सेठ तेरे दर पर आने की। 


किसी ने अपना थोड़ा सा 
वक्त दिया था मुझे "सांवरिया सेठ"...
मैंने आज भी उसे संभाल के रखा हैं...✍️🖤



Last Word:-
मेरे सांवरिया सेठ की शायरी आपको पढ़ने में अच्छी लगी है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और इस लेख को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करे जिस से आपके मित्रगण भी इस लेख का लाभ उठा सके। 

यह भी पढ़े :- 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ