जय श्री कृष्णा भाइयों आज आप इस लेख में पढ़ने वाले हो Jai shree krishna ji Shayari को। हमने इस लेख में भगवान श्री कृष्ण जी पर लगभग सभी प्रकार की 150 से भी ज्यादा शायरी लिखी है। इस लेख की शायरियां कृष्ण भक्ति में मन लगाने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है। ज्यादातर भक्त कृष्ण शायरी को अपने WhatsApp Status में लगाने के लिए कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन स्टेटस खोजते है। यह कृष्ण शायरी 2 लाइन पढ़ने में भी बहुत ज्यादा अच्छी लगती है।
श्री कृष्ण जी बचपन में नटखट बहुत थे। हमने इस लेख में श्री कृष्ण जी पर नटखट कृष्ण शायरी, बाल कृष्ण शायरी भी लिखी है। आपको इस लेख को पढ़ कर सुकून का अनुभव होगा। आप इस सुकून को पाना चाहते हो तो आप इस लेख को बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Krishna shayari in Hindi | कृष्ण शायरी हिंदी में
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
श्री कृष्ण तुम्हारें चरणों मे है...!!
❤️🌻
हाथ की लकीरों पर नह श्री कृष्ण पर भरोसा रखो।
जिंदगी जब श्री कृष्ण पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है...!!
राधा कृष्ण शायरी इमेज
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक श्री कृष्ण के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है... !! ❣️
हम अपने सारे खतरे श्री कृष्ण पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे श्री कृष्ण सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।
हे श्री कृष्ण दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
श्री कृष्ण कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे.....
Krishna shayari on life
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे श्री कृष्ण,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै.....❤🌸💫
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस श्री कृष्ण जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!
कहां से लाऊं इतना सब्र श्री कृष्ण
कि वो किसी और के
साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े...🌸
Shree krishna shayari
तुम दुआ माँगो... हम तुम्हें माँगते हैं...
श्री कृष्ण से... कुछ क़ीमती माँगते हैं...!!
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. श्री कृष्ण के नाम से हम मस्त.....!!
मेरी दुनियां है वहां तक
श्री कृष्ण का साथ है जहां तक
Krishna shayari for Students
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ श्री कृष्ण नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर श्री कृष्ण आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
तेरा दर हो...
मेरा सर हो....
ये मोहब्बत बस यू ही....
उम्र भर हो श्री कृष्ण..........
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है श्री कृष्ण और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
Krishna Shayari in Hindi 2 line
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
श्री कृष्ण को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻
जब सब हों तो श्री कृष्ण को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब श्री कृष्ण को याद रखना...❤🌸💫
जो ठीक लगे बो ही देना श्री कृष्ण,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
जिंदगी का पता नही श्री कृष्ण कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
श्री कृष्ण तेरे बिना मेरा कोई नहीं.....❤✨🌸💫
Krishna shayari for instagram
महसूस करके देखो श्री कृष्ण हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है...❤️🌸✨💫
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे श्री कृष्ण याद आते हैं ❤
जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बजरंगबली हाथ पकड़ लेते हैं।
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही श्री कृष्ण की हैं माया।
Krishna Shayari Love
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
श्री कृष्ण से
बड़ा न कोय...
क्यों डरता है तू कठिनाइयों से श्री कृष्ण का नाम ले
कठिनाइयां अपने आप तुझसे दूर चली जाएगी।
रोज सबेरे उठ कर
श्री कृष्ण का नाम लिया करो.....
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
श्री कृष्ण का किया करो ....
Status radha krishna shayari
मोहब्बत को इश्क और
इश्क को जुनून मिला।
श्री कृष्ण को याद किया
तब जा कर सुकून मिला...!
तेरे ही रंग ओढकर
मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे श्री कृष्ण मैं कहां हूं..... ❤
दर्द अगर तपती रेत है तो श्री कृष्ण ठंडी हवा हो आप....
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
श्री कृष्ण मेरी दवा हो आप....!!
भगवान कृष्ण शायरी
मैं भी डरता था बुरे वक्त से
फिर मुझे पता चला कि बजरंगबली की भक्ति करने वालों की जिंदगी में बुरा वक्त नहीं आता।
🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे श्री कृष्ण जी पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉
बड़ा खामोश रहता था मै।
जबसे श्री कृष्ण की भक्ति की है
खामोशी दूर हो गई है।
बाल कृष्ण शायरी
नाम भी बड़ा काम कर जाता है
मुझे अपने बुरे वक्त में बजरंगबली का नाम याद आता है।
समस्याएं "बहुत" हैं इस जीवन में
"समाधान" सिर्फ आप हो "श्री कृष्ण जी...
Krishna Shayari 2 line | कृष्ण शायरी 2 लाइन
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,
जो श्री कृष्ण जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया....❤🌸✨💫
जो जीवन के सुख मे
उन्हें भूल जाते है,
संकट मे उन्हें मेरे श्री कृष्ण ही याद आते है....❤🌸✨💫
नटखट कृष्ण शायरी
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,
अगर ज्यादा उदास हो तो, श्री कृष्ण की भक्ति कीजिए।
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैं
पर मेरे साथ खड़ा हैं
जब भी संकट आए मुझ पर
मुझसे पहले मेरा श्री कृष्ण खड़ा हैं...
किसी ने अपना थोड़ा सा
वक्त दिया था मुझे "श्री कृष्ण जी"...
मैंने आज भी उसे
संभाल के रखा हैं...✍️🖤
इस लेख की Shree krishna Shayari आज तक जिसने भी पढ़ी है वह इस लेख की कमेंट बॉक्स में तारीफ कर के गया है। आपको भी कमेंट में हमे जरूर बताना है कि आपको इस लेख की जय श्री कृष्णा शायरी कैसी लगी।
श्री कृष्ण भगवान को बांके बिहारी भी कहा जाता है अगर आप इस लेख को बांके बिहारी शायरी लेख समझ कर भी पढ़ सकते हो बहुत से भक्त बांके बिहारी शायरी पढ़ने के लिए बांके बिहारी शायरी खोजते है। यह सब भगवान श्री कृष्ण के ही नाम है।
आप अपने WhatsApp Status में जय श्री कृष्णा शायरी को लगाने के शौकिन हो तो आपको इस लेख में shree krishna Shayari status भी दिए गए है जिन्हें आप अपने Status में लगा सकते हो। आप इस लेख की कृष्ण शायरी फोटो को बड़ी आसानी से डाऊनलोड भी कर सकते हो।
0 टिप्पणियाँ