दोस्तो आपका भी सपना है केदारनाथ जाने का या फिर आप केदारनाथ जाकर बाबा केदारनाथ दर्शन कर चुके हो। आप भी बाबा केदारनाथ के भक्त हो और आपको भी Baba kedarnath Shayari की तलाश है तो आप एक सही लेख में आए हो। हम भी बाबा केदारनाथ के भक्त है। बाबा केदारनाथ पर हमे Baba kedarnath Shayari, Kedarnath Shayari Status, Kedarnath Quotes, Kedarnath Instagram Captions लिखना पसंद है।
आपको भी बाबा केदारनाथ की शायरी पढ़ना पसंद है तो आप इस लेख में हमारे द्वारा लिखी गई Baba kedarnath Shayari 2 line को भी पढ़ सकते हो। हम केदारनाथ 2 लाइन शायरी भी बहुत अच्छी लिखते है। आप जय केदारनाथ बोल कर इस लेख की शायरी पढ़ना शुरू कर सकते हो।
Kedarnath Shayari
जब सब साथ छोड़ देते हैं
तब बाबा केदारनाथ हाथ पकड़ लेते हैं।
दुनियाँ भर का सारा सुकून,,
बाबा केदारनाथ तुम्हारें चरणों मे है...!!
❤️🌻
एक ख्वाहिश है मेरी
बाबा केदारनाथ तेरे दर पर आने की।
हाथ की लकीरों पर नही
बाबा केदारनाथ पर भरोसा रखो।
मेरी दुनियां है वहां तक
बाबा केदारनाथ का साथ है जहां तक
जिंदगी जब बाबा केदारनाथ पर फिदा हो जाती है
सारी मुश्किल जीवन से जुदा हो जाती है...!!
❣️सैकड़ो दर्द मंद मिलते है
काम के लोग चंद मिलते है
जब मुसीबत आती है
एक बाबा केदारनाथ के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है... !! ❣️
हम अपने सारे खतरे बाबा केदारनाथ पर
छोड़ देते हैं
क्योंकि मेरे बाबा केदारनाथ सारे खतरों
को मरोड़ देते हैं
जब भी आते हैं मेरे महबूब
मेरे सामने यार
हम वक्त नहीं देखते घड़ी भी
तोड़ देते हैं।
हे बाबा केदारनाथ दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
नब्ज़ रुक जाए मेरी
रूह तुझमें मिल जाये..!!
बाबा केदारनाथ कहते हैं
किसी से प्रेम करो तो
ऐसा करो की
वो आपको मिले या ना मिले
लेकीन उसको आपका प्रेम हमेशा याद रहे.....
Kedarnath Shayari 2 line
जो हर पल नाम भजता है जय केदारनाथ
उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते है बाबा केदारनाथ।
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर भी नही हूँ मैं मेरे बाबा केदारनाथ,
और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हूँ मै.....❤🌸💫
तन की जाने , मन की जाने ,
जाने चित की चोरी
उस बाबा केदारनाथ जी के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी !!
कहां से लाऊं इतना सब्र बाबा केदारनाथ
कि वो किसी और के साथ भी रहे
और मुझे फर्क भी ना पड़े...🌸
तू कर सिर्फ केदारनाथ जाने की बात
हर सपना पूरा करेंगे बाबा केदारनाथ।
तुम दुआ माँगो... हम तुम्हें माँगते हैं...
बाबा केदारनाथ से... कुछ क़ीमती माँगते हैं...!!
डिप्रेशन से परेशान होने वाली दुनियाँ मे,
बाबा केदारनाथ को याद करना सुकून दायक है..❤️🌻
Kedarnath Status
जब सब हों तो बाबा केदारनाथ को मत भूलना,
जब कोई ना हो तब बाबा केदारनाथ को याद रखना...❤🌸💫
जिंदगी अस्त व्यस्त..,
लेकिन.. बाबा केदारनाथ के नाम से हम मस्त.....!!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ बाबा केदारनाथ नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
वक्त के साथ सबको बदलते देखा है
पर बाबा केदारनाथ आपकी शरण आने के बाद
वक्त को खुद बदलते देखा है !!
तेरा दर हो...
मेरा सर हो....
ये मोहब्बत बस यू ही....
उम्र भर हो बाबा केदारनाथ..........
रहमत अगर तेरी लिखने लगूं तो
लग जाये साल हजार,
मेरी कलम तो छोटी है बाबा केदारनाथ और
तेरी महीमा अपरम्पार !!
जो ठीक लगे बो ही देना बाबा केदारनाथ,
हमारा क्या है हम तो
कुछ भी मांग लेते है।।
जिंदगी का पता नही बाबा केदारनाथ कहाँ ले जाये••
बस ख़्वाहिश इतनी है कि••••••••••✨🌿
इसका आख़िरी ठिकाना आपका दरवार हो !!
हर ठोकर पर मुझे
यह एहसास हुआ कि,
बाबा केदारनाथ तेरे बिना मेरा कोई नहीं.....❤✨🌸💫
महसूस करके देखो बाबा केदारनाथ हर पल हमारे साथ हैं,
दिखते नहीं कहीं लेकिन सर पर
उन्हीं का हाथ है...❤️🌸✨💫
जब रास्ते बंद नजर आते हैं
मंजिलें खो जाती हैं
मुझे बाबा केदारनाथ याद आते हैं ❤
Kedarnath Status 2 line
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।
बाबा केदारनाथ को याद किया तब जा कर सुकून मिला...!
तेरे ही रंग ओढकर मैं तो खुशनुमा हूँ,
तू ही तू है मुझ में मेरे बाबा केदारनाथ मैं कहां हूं..... ❤
हर एक पर उसकी ही छाया हैं
जिसे कोई ना समझे
वही बाबा केदारनाथ की हैं माया।
कर्ता करे
न कर सकै
शिव करै
सो होय,
तीन लोक
नौ खंड में
बाबा केदारनाथ से
बड़ा न कोय...
क्यों डरता है तू कठिनाइयों से बाबा केदारनाथ का नाम ले कठिनाइयां अपने आप तुझसे दूर चली जाएगी।
रोज सबेरे उठ कर
बाबा केदारनाथ का नाम लिया करो.....
दु:ख में सुमिरण, सुख में चिंतन,
हनुमान जी का किया करो ....
दर्द अगर तपती रेत है तो बाबा केदारनाथ ठंडी हवा हो आप....
इम्तिहान अगर जख्मों से है तो
बाबा केदारनाथ मेरी दवा हो आप....!!
मैं भी डरता था बुरे वक्त से
फिर मुझे पता चला कि केदारनाथ की भक्ति करने वालों की जिंदगी में बुरा वक्त नहीं आता।
🕉☺मेरे हाथों की लकीरें चाहे कुछ भी कहती हो, लेकिन मुझे भरोसा है मेरे बाबा केदारनाथ जी पर☺💜, जो आज सपना है कल वह हकीकत होगा🕉
Kedarnath Quotes
बड़ा खामोश रहता था मै।जबसे बाबा केदारनाथ की भक्ति की हैखामोशी दूर हो गई है।
नाम भी बड़ा काम कर जाता हैमुझे अपने बुरे वक्त में बाबा केदारनाथ का नाम याद आता है।
समस्याएं "बहुत" हैं इस जीवन में"समाधान" सिर्फ आप हो "बाबा केदारनाथ जी...
एक तरफ मोह है एक तरफ माया,जो बाबा केदारनाथ जी की शरण में आया वो कभी नही घबराया....❤🌸✨💫
जो जीवन के सुख मेउन्हें भूल जाते है,संकट मे उन्हें मेरे बाबा केदारनाथ ही याद आते है....❤🌸✨💫
भले ही मूर्ति बन कर बैठा हैंपर मेरे साथ खड़ा हैंजब भी संकट आए मुझ परमुझसे पहले मेरा बाबा केदारनाथ खड़ा हैं...
किसी ने अपना थोड़ा सावक्त दिया था मुझे "बाबा केदारनाथ जी"...मैंने आज भी उसे संभाल के रखा हैं...✍️🖤
देखा है सिर्फ एक ही सपनाबाबा केदारनाथ तेरे दर पर आकर तुझसे बोलना है कि तू ही है अब अपना।
उदास हो अगर तो, थोड़ा रो लीजिए,अगर ज्यादा उदास हो तो, बाबा केदारनाथ की भक्ति कीजिए।
बाबा केदारनाथ उस भक्त की हर मनोकामना जरूर पूर्ण करते है जो भक्त इस लेख में दी गई शायरी को अपने WhatsApp Status में लगाता है। आपको भी Kedarnath Shayari को अपने WhatsApp Status में जरूर लगानी चाहिए। आप इस लेख की शायरी को Facebook, Instagram पर भी शेयर कर सकते हो। आप इस केदारनाथ शायरी को दोस्तो को भी भेज सकते हो।
0 टिप्पणियाँ