Best 110+ Gujjar Attitude Shayari 2 लाइन | गुर्जर शायरी स्टेटस 2 लाइन

नमस्कार मेरे प्यारे गुर्जर भाइयों आपको इस लेख में हमारे द्वारा लिखी गई Gujjar Shayari in Hindi पढ़ने को मिलेगी। जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। हमारे सभी गुर्जर भाई अपने WhatsApp Status में लगाने के लिए Gujjar Status ढूंढते है। इन सभी गुर्जर भाइयों के लिए हमने इस लेख में Gujjar Shayari 2 line, बदमाश गुर्जर जी शायरी, Gujjar Ji WhatsApp Dp आदि साझा करे है। जिन सब का आप इस लेख में आनंद ले सकते हो। यह सब हम ने आपके सब के लिए बड़ी मेहनत से लिखे है आपको इस लेख में दी गई Best Gujjar WhatsApp Dp को अपनी WhatsApp Dp में जरूर लगानी चाहिए। 

अगर आपको भी इसी प्रकार के गुर्जर शायरी स्टेटस 2 लाइन की जरूरत थी तो मुझे नहीं लगता की आपको इस लेख से दूसरे किसी लेख में जाने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि हम ने इस लेख में लगभग सभी प्रकार के गुर्जर शायरी स्टेटस आपके साथ साझा करे है। 


Gujjar Shayari in Hindi

Gujjar Attitude Shayari 2 लाइन



गुर्जर को परवाह नही कल की,
गुर्जर हर दिन को आखरी
 समझ के जीता हूँ..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


हाँ में वही हूँ गुर्जर हूं जिसका दुनिया
कुछ नही उखाड़ सकती..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


बराबरी सबके साथ कर पर 
गुर्जर जी के साथ नही...।।। 
😎🔥🔥😈😈💯💯




गुर्जर कोई ऐसी आदत 
नही लगाता 
जो उसकी कमजोरी
 बन जाये..।।
 😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


यह गुर्जर आदत नही, सौंक रखता है। 
अच्छे-अच्छे को
 ब्लॉक रखता है।.।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭



बेशक खेल
 तुम्हारे होंगे
लेकिन अब चाल इस गुर्जर की होगी..।।😎🔥🔥😈😈💯💯🤭

Gujjar Attitude Shayari 2 लाइन



तू बाप बन लेकिन,
गुर्जर के सामने नही..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭




नाम भी है 
बदनाम भी है,
ओर गुर्जर की सबसे अलग 
पहचान भी है..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭😎🔥🔥😈😈💯💯🤭



ये मत सोचो 
भूल गया होगा। 
इस गुर्जर को
नाम, चेहरे,औकात 
सबकी याद है मुझे
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


गुर्जर शायरी स्टेटस 2 लाइन



चेहरा तो फिर भी चेहरा है
इस गुर्जर को तो तेरे नाम के लोगो
 से भी नफरत है..।।😡😡
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭



गुर्जर की दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही, 
गुर्जर का नाम चलता है ।।
😎😎🔥🔥😡💥😎



इस गुर्जर का दिमाक सही है
वरना तू शमशान घाट Me होता 🤫
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭





गुर्जर जी के एटिट्यूड शायरी



औकात की बात मत किया करो 
जिस दिन गुर्जर जी से मिलोगे 
अपनी औकात सस्ती लगेगी तुम्हे
😎😎😎😎😎👑👑👑👑👑💪💪



सिर्फ जंगल छोड़ा है जनाब
शेर तो गुर्जर आज 
भी हूँ ।।





इस गुर्जर का असूल सीधा है
प्यार के बदले प्यार पायेगा
ओर औकात से बाहर गया तो
मार खायेगा..!!
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭




जो भी करते है 
खुले आम करते है
बड़े बड़े गुंडे गुर्जर को सलाम करते है
😎😎💪💪💪💪👑👑💯🙏


अबे वो हेलो हाँ मैं  वही गुर्जर हु जिसका तू कुछ
 नही बिगाड़ सकता
😏😏🔥🔥😎😎

गुर्जर की औकात देखने के लिए
तेरी औकात होना भी जरुरी है
😎😎💪💪👑👑🔥🔥

आग लगा देंगे उस महफ़िल में
जहा बगावत गुर्जर के खिलाफ होगी ।।😎🔥🔥😈😈💯💯


जो दौर गुजरता नही यह गुर्जर उस दौर 
से भी गुजरा है ।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭

Gujjar Attitude Shayari



तुम्हारे जैसो का #ATTITUDE तो 
गुर्जर जेब में लिए घूमते है 😎💪👑



गुर्जर #ATTITUDE LOVER है जनाब
गुर्जर 2⃣ चीज कभी नहीं देते
अपनों को धोखा दुश्मन को मौका
😎😎😎💪💪💪👑👑👑



गुर्जर जी से उलझने की गलती ना करना
आपकी औकात क्या है याद रखना
😎😎😎💪


गुर्जर बदला भी ऐसा लेंगे
कि भागने का मौका 
भी नही मिलेगा😎🔥🔥😈😈💯💯🤭



गुर्जर बड़े हरामी है
गुर्जर से नहीं डरोगे तो बे मौत मरोगे 
😎😎😎😎😎😡😡😡😡😡





अकड़ तो मुर्दो में होती है
गुर्जर तो सबसे मुस्कुराके मिलते है
😎😎😎💪💪💪👑👑👑


Gujjar Shayari Attitude




होगा तू बदमाश 
पर छोटी मोटी फिल्म यह गुर्जर भी नही
😎😎💪💪😡😡👑👑





बहुत बुरा यह गुर्जर 
यकीन न हो तो आजमाले 
😡😡😡😎😎😎💪💪💪


Gujjar Attitude Shayari 2 लाइन


सोच समझ के धोखा देना गुर्जर को
दिमाग के बोल्ट इस गुर्जर के थोड़े ढीले है
😡😎💪💯




बहुत हार्ड है गुर्जर इसे समझना easy नहीं
😎🙏👑



जिनके दम पर तुम उठते हो
वो गुर्जर को झुक के सलाम करते है
😎😎😎😎💪💪💪🙏🙏💯



ना आग है गुर्जर ना पानी है गुर्जर
लेकिन तुझको जला के बुझा दे 
ऐसी कहानी है गुर्जर। 
😎😎😎😎💪💪



गुर्जर जंगल के वो शेर है
जिसके दहाड़ने से ही
 हवा बदल जाती है ।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭



शिकारी तो गुर्जर भी है 
मगर गुर्जर ने कभी कुत्ते नही मारे
👊👊😎😎💪💪💯💯



नखरे तो गुर्जर अपने भी नहीं झेलता तो
तू किस खेत की मूली है
😎😎😎💪💪💪👑👑👑💯

गुर्जर जी के एटिट्यूड शायरी स्टेटस




इस गुर्जर क़ीमत तुम क्या चुकाओगे,
तुम खुद बीके हुए हो..।।
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


गुर्जर अपने अंदाज मे जीते है
ये अपना ज्ञान
 कही ओर जाके दो।।
  😎🔥🔥😈😈💯💯🤭


गुर्जर अपने मिजाज से 
चलते है लाडले
हमपे हुकुम चलाने की 
गुस्ताखी मत करना..!!
😎🔥🔥😈😈💯💯🤭





मेरे गुर्जर समाज के सभी दोस्तो तो कैसी लगी आपको इस लेख की Gujjar Attitude Shayari 2 लाइन। मुझे आशा है कि आपको जरूर से जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई है तो आपको इस लेख के Gujjar Attitude Status को अपने WhatsApp Status में जरूर लगाना चाहिए। यह Gujjar Shayari एटीट्यूड से भरपूर शायरी है। जिसे लोग Attitude Shayari कहते है। जिन शायरियों में Attitude दिखता है उन्हें ही Attitude Shayari कहा जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ