Best 100+ जबरदस्त मोहब्बत शायरी | Pyar Mohabbat shayari in Hindi

इस दुनिया में एक बहुत ही खूबसूरत चीज है वह मोहब्बत है। मोहब्बत एक ऐसी चीज है जो कब कैसे हो जाती है कुछ पता ही नहीं चलता है। जब मोहब्बत हो जाती है तो हमें उस इंसान की बहुत फिक्र होने लगती है जिससे हमें मोहब्बत होती है। इसी फिक्र को हम मोहब्बत कह सकते हैं। किसी का ख्याल रखना, किसी का ध्यान रखना, किसी को खुद से भी ज्यादा चाहना ही मोहब्बत है। जब भी हम किसी से बेइंतहा प्यार करने लग जाते हैं तो उसे हम मोहब्बत कहते हैं। जब भी मोहब्बत होती है तो यह एक बहुत ही खुनसूरत जीवन का पल होता है। जिसे हम पूरे मजे में जीते है। मोहब्बत दो इंशोनो के बीच होती है। मोहब्बत को हम प्यार भी कहते है। मोहब्बत में लड़के ज्यादा गंभीर होते है। आप इस लेख में इसी खुससूरत मोहब्बत की शायरियां पढ़ सकते हो। यह Mohabbat Shayari, सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन, मोहब्बत शायरी 2 लाइन, पहली मोहब्बत की शायरी आप के लिए हम ने लिखी है। हम ने भी एक समय पर किसी से मोहब्बत की थी। लेकिन अब वह हमारे साथ नहीं है इस वजह से हमारी मोहब्बत तो अधूरी रह गई है। इस लेख में आप को अधूरी मोहब्बत शायरी भी पढ़ने के लिए मिल जायेंगी। जिसे भी आप को पढ़ना चाहिए। 

जबरदस्त मोहब्बत शायरी



हमें मालूम था अपनी दिल्लगी का नतीजा,
की अधूरी मोहब्बत दर्द देती है।  

Mohabbat shayari images



मुझे फूल बहुत पसंद हैं.......
तभी तो तुम मुझे इतनी पसंद आई।  


नजरों से छुआ था 
तुम्हें पल भर के लिए,
मोहब्बत हो गई थी 
तुम से जन्मों जन्म के लिए।  

सच्ची मोहब्बत शायरी


कुछ ज्यादा नही जानते 
मोहब्बत के बारे में,
बस जब भी तुम्हारे साथ होते है। 
तब दिल एक अलग ही शुकून मिलता है।  


समंदर से खारी है तेरी मोहब्बत..
 ना पी सकते हैं,
और ना बिन पिए जी सकते हैं..!

बेइंतहा मोहब्बत शायरी




मोहब्बत की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
मोहब्बत खुद तलाश लेता है 
जिसे बर्बाद करना होता है। 

Mohabbat shayari image



तुम्हारी मोहब्बत मे इतना नशा है। 
जो तुम्हारी महक से ही चढ़ जाता है।  
🤗🤗🤗

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi


अधूरे चाँद से फरियाद तो करती 
होगी वो ,
मुझे ज्यादा तो नहीं पर याद 
तो करती होगी वो। 



तू ही चाहिए मुझे अपने साथ में 
तेरा हाथ चाहिए अपने हाथ में।  




मोहब्बत का शौक़ नहीं था हमे🤔
पर जब से तुम्हे देखा मोहब्बत अपने आप हो गई। 




मोहब्बत भी क्या क्या कराती हैं, 
कभी हसाती है, तो कभी रुलाती है।  

तेरी मोहब्बत शायरी


गम है चेहरे पर फिर भी मुस्कुरा रहा हूं। 
झूठी मुस्कान लेकर चेहरे पर। 
तेरी मोहब्बत को भुला चुका हूं। 
यह झूठ सब को बता रहा हूं। 


नहीं आता तेरी मोहब्बत को छुपाना मुझे,,,
तेरी मोहब्बत मेरे हर लब्ज़ में दिख ही जाती है। 

उम्र का कोई लेना-देना नहीं...
जहा हरकते और करतूते मिले.. बस वही मोहब्बत है!



Last Word:-
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई मोहब्बत की यह बहुत खूबसूरत शायरियां पसंद आई होगी। यह मोहब्बत की खूबसूरत शायरियां हमने हमारी मोहब्बत में हुई मजेदार किस्सों को ध्यान में रखते हुए लिखी है। इन शायरियों को लिखते समय हमें भी मोहब्बत में हुए किस्सों की बहुत ज्यादा याद आई और साथ में हमने भी जिस से मोहब्बत करी थी उस की भी हमे याद आई और हमारी आंखों से आशु आने लग गए। 

यह भी पढ़े :-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ