130+ अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life

नमस्कार मेरे प्यारे मोहब्बत करने वाले साथियों मुझे पता था जब आपकी मोहब्बत अधूरी रह जायेगी तब आप Adhuri Mohabbat Shayari सर्च करते हुए इस लेख तक जरुर आओगे। इस वजह से मेने आपके लिए बेहतरीन अधूरी मोहब्बत शायरी लिखी है। इस शायरी से आप अपने अधूरी मोहब्बत के दर्द को बयां कर सकते हो। अगर आपने भी किसी से सच्चा मोहब्बत की है और आपको मोहब्बत के नाम पर सिर्फ दर्द ही मिला है तो आपको इस लेख की Adhuri Mohabbat Shayari 2 line जरुर पढ़नी चाहिए। आपके लिए इस लेख में हमने अधूरी मोहब्बत शायरी स्टेटस भी साझा किए है जिन्हे आप बड़ी आसानी से अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो। 

मुझे पुरा यकीन है कि यदि आप इस लेख की अधूरी मोहब्बत शायरी को पढ़ते हो तो यह आपको अवश्य पसंद आएगी। यह लेख लिखने में हमने बहुत ही ज्यादा मेहनत की है। 


अधूरी मोहब्बत शायरी

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life



प्यार तो बहुत किया था मैंने उसे
पर शायद कोई कमी रह गई होगी। 
तभी तो छोड़ के गई वह मुझे।  



करीब से देखा मैंने,
मोहब्बत में कितना गहरा दर्द होता है।  


झूठ कहते हैं लोग, मोहब्बत दुःख देती है। 
अरे मोहब्बत तो दुःख के साथ दर्द भी फ्री देती है।  


अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life



दर्द मोहब्बत नहीं 
अधूरी मोहब्बत देती है। 


बहुत दिनों से उनसे कोई, 
बात नहीं हुई..... 
लगता है उस की किसी और से मुलाकात हो गई।  



अगर पता होता कि इतना तड़पाती है
मोहब्बत तो,
तो हम मोहब्बत कभी करते ही नहीं।  

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life




बिखरा हूँ इस कदर कि 
खुद को समेटा नही जाता। 
मोहब्बत में बिछड़ा हुआ इंसान फिर कभी मिल नही पाता। 



जिस दिन मोहब्बत में पड़ जाओगे,
उस दिन समझ जाओगे की कितना तड़पाती है मोहब्बत। 

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी 2 line


हमारे अधूरे रिश्ते को 
हमने अधूरी मोहब्बत का नाम दिया है। 

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life




मौत भी मेरे पास आकर रोती है,,,,
कहती है तुझे क्या मारु तुझे तो मोहब्बत ने पहले से मार रखा है…!

दिल के मज़बूत लोग भी
बिछड़ने पर रो देते है। 


दर्द दे कर दिलासे
हाय अपनी के तमाशे...

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life



कभी मिले फ़ुर्सत तो इतना ज़रूर बताना,
क्या कमी थी हमारी मोहब्बत में जो तुम हमें छोड़ कर चले गए। 




ये इश्क तो बस एक अफवाह है। 
वरना इश्क में किस को किसकी परवाह है।  



अक्सर किसी के वजूद में खो जाना भी बर्बादी का पहला कदम है 

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life




वहम निकाल दिया हमने 
कि कोई हमसे मोहब्बत करती है। 

हमने भी एक गुनाह किया 
लोग उसे मोहब्बत कहते हैं। 

अधूरी सी कहानी मोहब्बत की
और मेरा सच्चा प्यार हो तुम
अनछुआ दिल का कोना
और रूह में घुला एहसास हो तुम

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life




मत पूछो कैसे गुजरता है 
हर पल तुम्हारे बिना। 
आंखे रोती है दिल तड़पता है 
कई हम मर न जाए तुम्हारे बिना। 

बेवफाई की सारी हदें,
वो पार कर गई
जिस दिन छोड़ कर वह मुझे गई। 


बात ना भी हो तो एक 
मैसेज जरूर कीजिए, 
मोहब्बत न सही सिर्फ दोस्त ही बना लीजिए। 

Adhuri Mohabbat Shayari 2 line

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life



ज़ायक़ा जिस्म का आंखों में सिमट आया है। 
मोहब्बत अधूरी है फिर भी ख्वाब रोजाना उसी का ही आया है। 



जिंदगी के कई किस्से 
आज भी अधुरे हैं…
मोहब्बत अधूरी थी हमारे ख्वाब अधूरे है। 



अगर खुदा ने पूछा तो 
कह देंगे हुई थी, मोहब्बत,
पर जिस से हमे हुई। उसे किसी और से हुई थी मोहब्बत।  

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life




किसी ने थोड़ा सा अपना 
वक़्त दिया था मुझे,
मैं उसे मोहब्बत समझ कर आज तक याद करता हूं। 


वक्त से पहले मेरी खुशियों को किसी की नजर लग गई। 
सच्ची होते हुए भी मेरी मोहब्बत अधूरी रह गई। 


जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी। 
मोहब्बत की थी अधूरी ही रह गई। 

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari on life



कभी वो शख्स था 
हम थे और इतनी 
बाते थी। आज मोहब्बत है लेकिन अधूरी। 


हा लिखना इतना भी आसान नही है।
लिखने के लिए मोहब्बत का दर्द सहना पड़ता है।  


काश...उस दिन मिलने से डर जाता। 
तो मोहब्बत के दर्द से दूर चला जाता।  


वो प्यार हमसे करते थे
अधूरी मोहब्बत से डरते थे। 
वही छोड़ कर चले गए 
जो सच्ची मोहब्बत की बाते करते थे। 

Adhuri Mohabbat Shayari on life


बेहिसाब यादें हैं उन बीते लम्हों की 
एक भुलने निकलू तो सौ जहन में 
आती है. !! 


अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी, 
फिर मोहब्बत कर ली तो भुगतना ही था। 


मोहब्बत को जो निभाते हैं 
उनको मेरा सलाम है,
जो छोड़ कर चले जाते है उन को मेरा पेघाम
तू भी रोएगा एक दिन, जब किसी को खोएगा।  


बिखरा हूँ इस कदर कि 
खुद को समेटा नही जाता। 
अधूरी मोहब्बत सहने वाला 
फिर कभी जी नही पाता। 



मेरा कोई ख्वाब अधूरा रहा ही नहीं ,
सिर्फ मोहब्बत को छोड़ कर। 


मैने जब श्री कृष्ण से पूंछा कि
मेरी मोहब्बत अधूरी क्यूं लिखी..!!
वो भी रो पड़ा ये कहकर,
मुझे भी राधा कहां मिली...


दिल टूटे 💔
मोहब्बत अधूरी 😔
यादें भारी 🥀
आँसू गहरे 🌊


क्या खाक तरक्की की है 
इस दुनिया ने 
अधूरी मोहब्बत के मरीज़ तो आज भी बे इलाज है l 🩶💔


मोहब्बत का भी अजीब खेल होता है जो सच्ची मोहब्बत करता है उस की अधूरी ही रह जाती है। अगर आपकी भी मोहब्बत अधूरी रही है और आपने इस लेख की शायरी पढ़ी है तो मुझे आसा है की आपको इस लेख की शायरी अवश्य पसंद आई होगी।

यह भी पढ़े :-




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ